Murder Case: प्रेमिका ने मिलने बुलाया, प्रेमी टाइम से पहले पहुंच गया, कमरे में दूसरे लड़के को देख खौफनाक कदम उठाया…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- पीलीभीत में 23 दिन पहले एक लड़की की मौत हुई थी. घर वालों ने उसके शव को दफना दिया था. लेकिन अब पता चला है कि उसकी हत्या हुई थी और इस वारदात को पड़ोस के एक लड़के ने अंजाम दिया था. मामला प्रेम प्रसंग का था.

Advertisements

यूपी के पीलीभीत में 23 दिन बाद कब्र को खोदकर एक लड़की के शव को बाहर निकाला गया, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मामले में खुलासा हुआ है कि लड़की की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी. हत्याकांड का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में मालूम पड़ा कि प्रेमी अपनी प्रेमिका पर शक करता था. इसी के चलते उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी.

दरअसल, पूरी घटना जहानाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां की रहने वाली जाकिरा अपने परिवार समेत नेपाल में मजदूरी करने गई हुई थी. जबकि, जाकिरा की बेटी शीरी पीलीभीत में ही अपने दादा-दादी के पास रहती थी. बीते 13 अप्रैल को शीरी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी और 14 अप्रैल को उसके शव को दफना दिया गया था.

मौत की सूचना पर जब माता-पिता घर आए तो उन्हें बेटी शीरी का शव नहीं मिला. क्योंकि, तब तक उसके शव को दफना दिया गया था. इसी बीच घर वालों के हाथ मृतका का मोबाइल लगा. लेकिन वो बंद था. ऐसे में उसको ठीक कराया गया. चालू होने के बाद मोबाइल चेक करने पर उसमें मुरादाबाद में तैनात सिपाही राजकुमार और उसकी प्रेमिका की फोटो मिली. सिपाही की प्रेमिका मृतका शीरी की सहेली थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed