मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने ड्रापआउट हुए 24 बच्चों का कराया विद्यालय में नामांकन 

0
Advertisements

पोटका। शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों कुछ कारणों से पढ़ाई छोड़ चुके ड्रापआउट बच्चों को पुनः पढ़ाई से जोड़ने का अभियान चलाया है। सभी विद्यालयों में यह अभियान शुरू है। इस अभियान में प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने भी सार्थक पहल की है। मुखिया ने हल्दीपोखर गांव के कुल 22 ड्रापआउट वैसे बच्चों जो इंट भट्टा में काम करने, कपड़ा या टेंट हाउस में काम करने के कारण पढ़ाई छोड़ चुके थे। ऐसे बच्चों के घर पहुंच कर मुखिया ने अभिभावक व बच्चों को पढ़ाई की महत्ता को समझाया और स्कूल में नामांकन को प्रेरित किया। मुखिया देवी कुमारी भूमिज ने मंगलवार को स्वंय  गिरि भारती उच्च विद्यालय हल्दीपोखर बच्चों संग पहुंची एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापिका से मिलकर बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया। बच्चों में सरस्वती सरदार, राखी नायक,वर्षा सरदार, सुलोचना सरदार,रानी नायक, लक्खी सरदार,सुजल नामाता,रामू सरदार, बादल नायक , रीतिक नायक,राकेश सरदार,देव नायक, बुद्धे सरदार, त्रिशूल सरदार , गोवर्धन सरदार ,शिवा सरदार, राकेश सरदार ,चंदन नामाता, समीर नामाता, राजू नायक, एवं रवि नामता शामिल हैं। मुखिया ने दो नियमित बच्चे शिव सरदार एवं पार्वती सरदार का भी गिरी भारती उच्च विद्यालय में नामांकन कराया।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

Thanks for your Feedback!

You may have missed