Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयास से ने रंग लाया । आगामी 7 सितंबर से दो प्रमुख रेल ट्रेन सेवा पुनःप्रारंभ होने जा रहा है।उनमें से पहला हावड़ा बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस एवं दूसरा धनबाद झाड़ग्राम मेमू ट्रेन शामिल है । उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में बंद हुए कई ट्रेनों को पुनः प्रारंभ करने की मांग सांसद विद्युत वरण महतो ने बीते हुए संसद के सत्र के समय रेल मंत्री से एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर किया था । आज इस संबंध में रेलवे बोर्ड में उपरोक्त दो ट्रेन सेवाओं का अनुमोदन प्रदान कर दिया गया है और जारी अधिसूचना के मुताबिक आगामी 7 सितंबर से यह दोनों ट्रेनें पुनः प्रारंभ हो जाएगी। सांसद श्री विद्युत वरण महतो ने इन ट्रेनों को प्रारंभ करने के लिए रेलमंत्री, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के साथ-साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है साथ ही उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि आने वाले समय में जल्दी ही स्टील एक्सप्रेस भी प्रारंभ हो जाएगी। इस संबंध में भी उन्हें ठोस आश्वासन मिला है।

Advertisements
See also  चौकीदार भर्ती परीक्षा होगी एक दिसंबर को, जिले में बनाए गए हैं 13 परीक्षा केंद्र

You may have missed