सांसद विद्युत वरण महतो ने किया स्टेशन भवन एवं अंडर ब्रिज का किया उदघाटन

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):- बहरागोड़ा विधानसभा अंतर्गत दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीज़न द्वारा चाकुलिया रेलवे स्टेशन का लगभग 2 करोड़ से पुननिर्माण सहित आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नए स्टेशन भवन एवं रोड अंडर ब्रिज संख्या 103 का लोकार्पण जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद श्री विद्युत वरण महतो जी के कर कमलों द्वारा बहरागोड़ा विधायक श्री समीर महंती जी, डीआरएम मनोरंजन प्रधान जी , सीनियर डीसीएम राजेश सिंह जी , खड़कपुर डीआरएम के गरिमामयी उपस्थिति में आज सम्पन्न हुआ।सांसद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा जब मैं इस लोकसभा क्षेत्र का पहली बार सांसद बना तो चाकुलिया रेलवे स्टेशन में झोपड़ीनुमा टिकट काउंटर था | टिकट काटने के क्रम में यात्री कब टिकट काउंटर के अंदर और टिकट काट रहे रेलकर्मी टिकट काउंटर के कब बाहर आ जाते थे पता नहीं चलता था | यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी , केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं रेलवे विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए सांसद ने कहा चाकुलिया रेलवे स्टेशन महज दो हजार यात्री क्षमता वाले होने के बावजूद भी मेरे पहल पर सभी सुविधाओं के साथ एक आधुनिक, बेहतरीन और सुसज्जित नये स्टेशन भवन चाकुलिया वासियों को समर्पित किया है यह मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है | उन्होंने इस भवन के निर्माण में लगे इंजीनियरों का तारिफ़ करते हुए कहा निर्धारित समय के अंदर इस नए स्टेशन भवन को एक नई नवेली दुल्हन की सजा कर तैयार करना काफी प्रसंसनीय है | चाकुलिया वासियों को रेल फाटक पार करने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता था | इस महत्वाकांक्षी रोड अंडर ब्रिज सांख्य 103 बन जाने से यहाँ के लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी और उनके किमती समय का वचत भी होगा | उन्होंने कहा संसदीय सत्र के दौरान मेरे सवाल सुन सुन कर मंत्रीगण थक जाते हैं पर आजतक ना आपका विद्युत महतो कभी थका है और ना आगे थकेगा | मैं जनता की हर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए संवेदनशील और प्रयासरत हूँ |इस कार्यक्रम में शामिल होने दूरदराज से आए अपने समर्थकों के लिए डाकबंगला परिसर में सांसद महोदय ने खाने की व्यवस्था कराई थी | सांसद महोदय ने ख़ुद उनके बीच भोजन वितरण किये |

Advertisements

You may have missed