गिधी झोपड़ी ग्राम में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के विषय में सांसद को ज्ञापन सौंपा

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : आज सांसद विद्युत वरण महतो जी को लिखित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें घाघीडीह मौजा के अंतर्गत गिधी झोपड़ी ग्राम में सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण के जानकारी दिया गया साथ ही सांसद से निवेदन किया गया की घाघीडीह मौजा की जितने भी सरकारी जमीन है अंचल अधिकारिय के माध्यम से चिन्हित कर क्षेत्र को अतिक्रम मुक्त करें और जो भी लोग या अधिकारी इस कार्य में लिप्त है उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। डुमरिया ज़िला परिषद् पार्वती मुंडा, समाज सेवी राजु सिंह, नूना हेंब्रम, गणेश चतुर्थी, बच्चू आलडा, चांद मुनी आल्दा, चैयतन हांसदा गीता, ग्राम प्रधान गिधी झोपड़ी के भीम सोय मौजूद थे।
Advertisements
