राजपुर कांव नदी में बन रहे पुल सांसद महाबली सिह ने किया शिलान्यास,सरकार लोगों की समस्याओं के प्रति है सजग–सांसद

Advertisements

राजपुर/रोहतास (संवाददाता ):– मुख्यालय स्थित बक्स बाबा मंदिर के समीप करोड़ों की लागत से बनरहे पुल का शिलान्यास काराकाट लोकसभा क्षेत्र के सांसद महाबली सिह ने शनिवार को शिला पट्ट से पर्दा हटा कर किया। शिलान्यास के अवसर पर सांसद ने कहा कि केंद्र व राज्य की नीतिश कुमार की सरकार जनता की समस्याओं के प्रति सजग व सचेत हैं।काव काव में नदी में पुल बनाने की मांग क्षेत्र की जनता द्वारा वर्षों से की जा रही थी।जव में चुनाव लडने आए थे तब भी लोगो ने हमसे लोगों ने मांग की थी।जिसे मै आश्वासन दिया था कि अपने कार्य काल में पुल बनवाने का काम करूंगा।आज पुल बनने लगा जव पुल तैयार हो जाएगा तो क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग दस किलोमीटर चल जो प्रखण्ड कार्यालय पहुंचते थें वे पाच व दो किलोमीटर दुरी तय कर मुख्यालय पहुंचेंगे। सांसद का पंडरिया व सियावक गांव में कार्यकर्ताओं ने फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।सांसद महाबली सिह ने पूर्व पैकस अध्यक्ष के निधन को सियावक रितेश सिह के घर पहुंच मातमपुर्सी भी की। राजपुर मुखिया रंजू देवी के आवास पर पिरिति भोज का भी आयोजन किया गया।जहा पर सांसद को अंग वस्त्र व फुल माला पहनाकर मुखिया द्वारा स्वागत किया गया। मौके पर प्रमुख अनिता देवी, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह उर्फ झुनना,बडन सिह,संदीप गिरी भाजपा के ज्ञान चंद साह, कुन्दन कुमार सिंह,दीपक कुमार, रिंकु पटेल,मणटु चौधरी,बिजय पाण्डेय, टुन्ना पाण्डेय,तिलेशवरी पासवान,बिनोद तिवारीसहित अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed