शीतला माता प्राण प्रतिष्ठा में माँ का हुआ नगर भ्रमण निकली शोभा यात्रा

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– दिनांक 5 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को श्री श्री शीतला माता मंदिर गड़ाबासा में माता के प्राण प्रतिष्ठा में माता का नगर भ्रमण हुआ जो गड़ाबासा से लालबिल्डिंग,होकर रेलवे स्टेशन चौक, वीर कुंवर सिंह चौक के बाद गुरुद्वारा मंदीर से गौशाला चौक होते हुए पुनः गड़ाबासा मन्दिर के प्रांगण में माता की बारात आई,नाचते गाते भजन के साथ रथ यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग ने जय श्रीराम , जय माता दी, जय बजरंग, के नारों से गूंज पूरा माहौल भक्तिमय हो गया, जगह जगह भ्रमण में शामिल लोगों का पुष्प से स्वागत किया गया और जलपान की व्यवस्था से श्रद्धालुओ में खासा उत्साह देखने को मिला,

Advertisements

घोड़े पर झंडा के साथ रथ पर झांकिया रही आकर्षण का केंद्र
उक्त अवसर पर मन्दिर कमिटी के सरंक्षक श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि जीवन के सही मूल्यों को समझने के लिये माता के शरण मे जाना चाहिए और मैं अपने जीवन का सबसे अमूल्य कार्य करने का सौभाग्य शाली महसुस करता हूं ,की आज मेरे और इस बस्तिबासियो द्वारा इस मंदिर का निर्माण होना मेरे लिये सौभाग्यशाली हु । विद्युत सज्जा और माता के भजनों से विशाल मन्दिर की भव्यता मनमोहक दिख रहा है तीन दिवसीय कार्यक्रम में आज का मनमोहक दृश्य से अद्भुत नजारा क्षेत्र के लिये गौरवपूर्ण और अविश्वनीय नजारा रहा ।कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से भोंदू महाराज, आनंद जी ओझा,महेश सिंह,रजनीश कुँवर, विनय शर्मा, झुना कुँवर,संजय सिंह, आकाश सिंह, नथुनी गुप्ता, उधो सिंह, प्रदीप शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed