मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट ने दिया अपना बयान , आरोप लगाने वाली लड़की अपनी आज़ादी चाहती थी जो नही दी गई तो साजिश के तहत फसाया , पहले से भी कई लड़को से रह चूके है संपर्क, ट्रस्ट के बच्चे भी उतरे सपोर्ट में, जानें पूरी बात…
जमशेदपुर (संवाददाता ): जमशेदपुर के टेल्को थाना अंतर्गत खड़ंगाझार स्थित मदर टेरेसा वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक हरपाल सिंह और सीडब्ल्यूसी की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की और अन्य लोगों पर ट्रस्ट में रहने वाली एक नाबालिग द्वारा यौन शोषण करने का आरोप लगाने के बाद सोमवार को पुष्पा रानी तिर्की ने बताया कि नाबालिग पूर्व से ही भाग जाने की बात करती थी. उसके द्वारा लिखी गई एक डायरी के द्वारा पता चला की वह कई लड़कों के संपर्क में थी.उसके साथ भागी एक और नाबालिग पूर्व में भी कई बार भाग चुकी है. हर बार सीडब्ल्यूसी द्वारा रेस्क्यू करने के बाद उसे ट्रस्ट में रखा जाता था. भागने से पहले भी वह ट्रस्ट के एक बच्ची को साथ में भागने को कहती थी. उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रस्ट की ओर से वार्ड सदस्य सागर पाल को बच्ची के साथ यौन शोषण करने के मामले में जेल भेजा गया है. वहीं पड़ोस के रहने वाले ओम प्रकाश से भी जमीन का विवाद चल रहा है. उन्हे शक है कि उनके द्वारा फसाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कमिटी का गठन कर निष्पक्ष रूप से जांच कराई जा सकती है. ट्रस्ट में रहने वाली एक बच्ची ने बताया कि भागने वाली ने उसे भी साथ में चलने को कहा था और वह अक्सर कहती थी कि अगर वह भागी तो वापस नहीं आएगी और हरपाल सिंह को झूठे केस में फंसा देगी. वहां मौजूद बच्चे भी ट्रस्ट के सपोर्ट में है. इधर सोमवार को पुलिस ने पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बता दे कि बीते दिनों मदर टेरसा वेलफेयर ट्रस्ट से दो बच्ची भाग गई थी.दोनो को बिरसानगर जोन नंबर 2 से रेस्क्यू किया गया जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि ट्रस्ट में उनका शोषण किया जाता है. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.