टाटानगर स्टेशन पर सौ से ज्यादा ठेका मजदूरों ने की हड़ताल, स्टेशन परिसर में पसरा गंदगी …कर्मचारियों को वापस काम पर लाने की कवायद शुरू…
जमशेदपुर:- टाटानगर स्टेशन में सफाई का कार्य करने वाले सौ से ज्यादा ठेका मजदूर बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है. सफाई कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से स्टेशन में साफ-सफाई का कार्य ठप हो गया है. स्टेशन में शनिवार सुबह कई स्थानों पर गंदगी फैली हुई देखने को मिली. इससे यात्री भी काफी परेशान रहे. हालांकि रेलवे ने प्लेटफार्म पर सफाई का जिम्मा कॉलोनियों में सफाई करने वाले कर्मचारियों को दिया है.
जानकारी के मुताबिक जीएसआईएस एजेंसी द्वारा टाटानगर स्टेशन की साफ सफाई की जाती है. एजेंसी के कुल 105 कर्मचारी तीन शिफ्ट में सफाई ड्यूटी करते हैं. अब कॉलोनी में सफाई करने वाले मात्र 10 सफाई कर्मियों पर ही साफ-सफाई का जिम्मा डाल दिया गया है. इधर, सफाई कर्मचारियों द्वारा काम बंद किए जाने से टाटानगर से लेकर चक्रधरपुर मंडल और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन मुख्यालय तक हड़कंप मचा हुआ है. रेल अधिकारी कर्मचारियों को काम पर वापस लाने में जुटे हैं. खबर यह भी है कि स्टेशन की सफाई कार्य में लगी एजेंसी का पिछले कुछ माह पहले ही टेंडर खत्म हो गया है. लेकिन फिलहाल कांटेक्ट पर उससे काम चलाया जा रहा है.