झारखंड में मॉनसून के पहुंचने में अभी 3-4 दिनों की देरी
जमशेदपुर : झारखंड में मॉनसून पहुंचने में अभी 3-4 दिनों की देरी है. वैसे मौसम विभाग की मानें तो झारखंड के पाकुड़ और साहिबगंज में मॉनसून की बारिश कल हुई थी. यह मॉनसून संताल परगना के रास्ते ही झारखंड में पहुंच गया है, लेकिन इसके पूरे झारखंड में फैलने में अभी 3-4 दिनों तक का समय लग सकता है. वैसे आज भी राज्य के कई हिस्से में बारिश होने के आसार व्यक्त किए गए हैं. मौसम विभाग की मानें तो झारखंड का मॉनसून करीब 65 फीसदी कमजोर है. इस कारण से इसका प्रभार पूरे राज्य में नहीं देखा जा रहा है. वज्रपात के कारण कल रांची, हजारीबाग और लोहदगा में 4 लोगों की मौत हो गई थी. वैसे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन लोग बारिश की प्रतीक्षा में बैठे हुए हैं. मॉनसून के नाम पर स्कूलों के समय-सारणी में भी फेर-बदल कर दिया गया है, लेकिन गर्मी अब भी सता रही है.