22 जुलाई तक स्थायी नहीं करने पर मनरेगाकर्मी जाएंगे बेमियादी हड़ताल पर…
Advertisements
सरायकेला : सरायकेला के मनरेगा कर्मचारी झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के बैनर तले स्थायी करने की मांग को लेकर 22 जुलाई से बेमियादी हड़ताल पर चले जाने की घोषणा कर दी है. इस क्रम में आज मुख्यालय पर धरना दिया गया. कल 20 जुलाई को मशाल जुलूस निकालने की घोषणा की गई है और 22 जुलाई को काम-काज ठप कर बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे. कर्मचारी संघ का कहना है कि पूर्व में सरकार की ओर से कहा गया था कि उन्हें स्थायी कर दिया जाएगा. अबतक इस दिशा मे किसी तरह की पहल नहीं किए जाने पर वे हड़ताल पर जाने और आंदोलन करने की योजना बना चुके हैं. धरना पर बैठे अनिल मुर्मू का कहना है कि आंदोलन की शुरूआत होने के बाद वे पीछे नहीं हटेंगे.
Advertisements