मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिया रवाना, मेफेयर रिसॉर्ट में रुकने की व्यवस्था
Advertisements
रायपुर/रांची:-झारखंड में मचे सियासी भूचाल के बाद रांची से महागठबंधन के सभी विधायक विशेष विमान से रायपुर के लिए निकाल गए है उन के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद है। सभी विधायक कुछ ही देर में रायपुर पहुंच जाएंगे।इन सभी विधायकों के रुकने की व्यवस्था नवा रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में की जा रही है। विधायकों की आने की सूचना के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है और लेक रिसॉर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आसपास के इलाकों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को कई थानों के टीआई समेत तैनात किया गया है। खबरों के अनुसार सभी विधायक रायपुर पहुंचने के बाद सीधे मेफेयर लेक रिसॉर्ट जाएंगे।
Advertisements