विधायक सरयू राय ने आज रामाधीन बगान बस्ती का भ्रमण किया और समस्यायें सुना ……

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-विधायक सरयू राय ने आज रामाधीन बगान बस्ती का भ्रमण किया और समस्यायें सुना. मनीफीट छठ घाट का निरीक्षण किया. उन्होंने निम्नांकित वक्तव्य जारी किया.प्रशासन सचेत रहे और व्यवस्था करे कि छठ व्रत के समय फलों एवं पूजन सामग्रियों की क़ीमत बढ़े नहीं.फल विक्रय केन्द्रों का मुहल्लों तक विस्तार करें एवं “छठ का बाज़ार-व्रतियों के द्वार” की योजना लागू करें.छठ व्रत की सुविधा के लिये हम सभी स्वयंसेवी भाव से कार्य करें, कठिनाइयाँ दूर करें.जो सामग्रियाँ टिकाऊ प्रकृति की नहीं हैं उनकी क़ीमत स्थिर रखने के लिये बाज़ार में आवक पर ध्यान देना होगा. फलों के उत्पादन स्थल के थोक बाज़ार से छठ पर्व की ज़रूरत के अनुसार बढ़ी मात्रा में अग्रिम आदेश स्थानीय व्यवसायी दें तो स्थानीय बाज़ार में मूल्य भी स्थिर रहेगा और कमाई भी होगी.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : व्यर्थ से अर्थ पर मंथन, कॉर्पोरेट-रीसाइक्लर्स कॉन्क्लेव का आयोजन

You may have missed