विधायक सरयू राय ने रिलीज की भक्ति अलबम मैया के जगराता होई

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता):- दुर्गापूजा की धूम शहर में शुरु हो गई है। पंडालों और घरों में देवी भक्ति गीत खूब बज रहे है। इसी बीच जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू ने विवेक म्यूजिक इंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के द्वारा बनाई गई भक्ति अलबम “मैया के जगराता कब होई”लॉन्च किया। अलबम का निर्माण सोनारी के रहने वाले पूर्व सैनिक विवेक सिंह ने किया है। इसमें उन्होंने अभिनय भी किया हैं। इस अवसर पर रतन टाटा पर गीत गाकर चर्चा में आए शहर के अजीत अमन और मनोज पांडे उपस्थित थे। अलबम लॉन्चिंग के मौके पर विधायक सरयू राय ने कलाकारों की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा की यह देवी गीत काफी सफल होगी। इस अवसर पर पूर्व सैनिक विवेक सिंह ने बताया की से इस दुर्गा पूजा में दो अलबम लॉन्च कर चुके है।बहुत जल्द ही छठ पूजा पर गीत लॉन्च करेंगे। उन्होंने कहा की इस अलबम शहर के कलाकारों को मौका दिया हूं।आगे भी उन्हें मौका देकर एक अच्छा प्लेटफार्म देने का प्रयास करूंगा।

Advertisements

जमशेदपुर अब फिल्म और अलबम निर्माण का हब बन चुका है।

झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने कहा की शहर में फिल्म और वीडियो एलबम का खूब निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा की पहले की तुलना में विडियो अलबम, शॉर्ट फिल्म ज्यादा बन रहे है।ऐसे में कलाकारों को अच्छा प्लेटफार्म मिल रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार को कलाकारों को सहयोग करने की जरूरत है।

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

Thanks for your Feedback!

You may have missed