विधायक समीर महंती बहरागोड़ा महाविद्यालय पहुँचकर छात्र छात्राओं की विभिन्न समस्याओं से हुए अवगत .

Advertisements

 बहारागोरा : – शनिवार को बहरागोड़ा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी समस्याओं को लेकर विधायक समीर महंती को दूरभाष पर सूचना दी। जिस पर विधायक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक समीर महंती बहरागोड़ा महाविद्यालय पहुंचे एवं छात्र छात्राओं से उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुए। इस दौरान मूल रूप से बीएड के विद्यार्थियों द्वारा विधायक को अवगत कराया गया की वर्ष 2020-21 का छात्रवृत्ति अभी तक विद्यार्थियों को नहीं मिल पाया है। साथ ही वर्ष 2021-22 का छात्रवृत्ति आवेदन भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाने की मांग की गई। इस पर विद्यार्थियों द्वारा विधायक को आवेदन देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी गई। सेकंड सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं निकला है और विगत सेशन 2020-21 की छात्रवृत्ति की भुगतान अभी तक नहीं की गई है। जिससे उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। थर्ड सेमेस्टर में एडमिशन लेना है इसलिए सत्र 20 – 21 का छात्रवृत्ति भुगतान अविलंब कराएं एवं सत्र 21 – 22 का छात्रवृत्ति फॉर्म भरने की तिथि 21 मार्च 2022 तक बढ़ाया जाए। उक्त मांगे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विधायक से रखी गई। इसपर तुरंत विधायक ने जिला कल्याण पदाधिकारी एवं राज्य के कल्याण मंत्री चंपई सोरेन से दूरभाष पर बात कर इनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जल्द समाधान करने की मांग की और साथ ही विधायक ने विद्यार्थियों को आश्वस्त कराया की सोमवार को वह रांची जाकर विभागीय सचिव व मंत्री से मिलकर उनकी समस्या का निराकरण करेंगे।
ज्ञापन सौंपने वाले विद्यार्थियों में से संगीता दत्ता, दिलीप कुमार, बाबूराम मंडी, सुबोध पांडा, अतुल दास,बबीता महतो, नीलमणि सिंह, जयश्री सीट आदि समेत कोई छात्र उपस्थित थे। साथ ही महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ बालकृष्ण बेहरा,प्रोफेसर बीरबल हेंब्रम, प्रोफेसर श्याम मुर्मू, झामुमो नेता असित मिश्रा गौरी शंकर महतो ,अरुण बारिक, मदन मन्ना ,रासबिहारी साव, राजीव गिरी, सुमित माईति आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed