मिथिला महोत्सव-2025 : 19 व 20 अप्रैल को सांस्कृतिक रंग में रंगेगा जमशेदपुर,बिरसा मुंडा टाउन हॉल में होगा आयोजन…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति द्वारा स्वर्गीय ललित बाबू की 103वीं जयंती के अवसर पर “मिथिला महोत्सव-2025” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह सांस्कृतिक संध्या 19 एवं 20 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को बिरसा मुंडा टाउन हॉल, सूर्य मंदिर परिसर, सिदगोड़ा में संपन्न होगी।

Advertisements
Advertisements

समिति के महासचिव शंकर कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन मिथिलांचल की संस्कृति, कला और खान-पान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है। इस वर्ष भी कार्यक्रम में मैथिली साहित्य की पुस्तकें, पारंपरिक हस्तशिल्प सिक्की-मौनी और स्वादिष्ट व्यंजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

महोत्सव में देशभर से कलाकार आमंत्रित किए गए हैं। नेपाल से आए श्री नवीन मिश्र और उनके समूह द्वारा मिथिला का प्रसिद्ध भाव-नृत्य ‘झिझिया’ प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं गायन प्रस्तुति में श्री दिलीप दरभंगिया, श्रीमती रंजना झा, सुश्री मीनाक्षी ठाकुर स्वीटी, श्रीमती डेज़ी ठाकुर, शंकर नाथ झा और निखिल महादेव झा श्रोताओं को अपनी कला से मंत्रमुग्ध करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन श्री आशुतोष झा और श्री रोहित राज (नेपाल) द्वारा किया जाएगा। साथ ही कई स्थानीय व राष्ट्रीय स्तर के अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम के दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले चुनिंदा व्यक्तित्वों को सम्मानित भी किया जाएगा।

समिति ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लें और मिथिलांचल की गौरवशाली परंपरा का हिस्सा बनें।

Thanks for your Feedback!

You may have missed