हल्दीपोखर में फेज बांधने के दौरान बिजली आने से मिस्त्री की मौत

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर। कोवाली के हल्दीपोखर बांग्ला बोर्ड मध्य विद्यालय के पास ट्रांसफार्मर में फेज बांधने के दौरान करंट लगने से बिजली मिस्त्री झंटू बागती की मौत हो गई. झंटू बागती ट्रांसफार्मर का स्विच ऑफ कर ट्रांसफार्मर का फेज बांध रहा था. इसके लिए बिजली खंभा पर चढ़ा था. इस बीच अचानक से बिजली आ गई थी और वह 11 हजार वोल्ट की चपेट में आ गया. घटना वह जमीन पर गिर गया था.
Advertisements

Advertisements

घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. झंटू के पीछे पत्नी के अलाने दो बच्चे भी हैं. साथ में उसकी एक मां भी है. झंटू ही घर का मुखिया था. उसी के सहारे परिवार चलता था. अब परिजनों की परेशानी बढ़ गई है.
