लापता बालक सुजीत गोराई का शव कुमरूम बस्ती के पहाड़ पर मिला, मची सनसनी…
Advertisements
जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र से पिछले दिनों से लापता बालक का शव कुमरूम बस्ती के पहाड़ के ऊपर मिलने से सनसनी मच गई है। यह खबर मिलते ही स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह मौके पर पहुंचे और मांगू थाना को इस संदर्भ में सूचित किया। इधर बच्चे का शव मिलने से मौके वारदात पर लोगों की भारी भीड़ जमा होने की खबर है।
बता दें कि विगत दिनों छोटे बालक सुजीत गोराई की गुमशुदगी की रिपोर्ट मानगो थाना में भाजपा नेता विकास सिंह के साथ जाकर परिजनों ने लिखवाई थी। आज इस मासूम का शव कुमरुम बस्ती के ऊपर पहाड़ में मिला । विकास सिंह ने इसकी खबर मानगो थाना में दिया।
Advertisements