बुजुर्ग को गुमराह कर बदमाशों ने एटीएम से निकाले 32 हजार रुपए

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी अब्बास अली को गुमराह कर बदमाशों ने एटीएम से 32 हजार रुपये निकाल लिये. अब्बास ने गुरुवार को आजादनगर थाने में घटना की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज से जांच कर रही है. बदमाश को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा. अब्बास अली ने बताया कि उनका अकाउंट केनरा बैंक में है. वह बुधवार को पैसा निकालने बैंक के एटीएम में गये थे. केनरा बैंक का एटीएम बंद होने के कारण वह एक्सिस बैंक के एटीएम में गये. वहां उनका डेबिट कार्ड मशीन में जाकर फंस गया. कुछ देर तक जब मशीन से कार्ड नहीं निकला, तो पीछे खड़े एक युवक ने कहा कि वे एक्सिस बैंक जायें. तभी कार्ड निकल पायेगा.
अब्बास अली ने बताया कि वह युवक की चाल समझ नहीं पाये और एक्सिस बैंक के लिए चल पड़े. रास्ते में उन्हें मैसेज आया कि उनके अकाउंट से 32 हजार रुपये निकल गये हैं. एक्सिस बैंक पहुंचने पर मैनेजर ने कहा कि एटीएम के पास जाइये. इंजीनियर वहीं पर पहुंचेगा. इसके बाद वह भागे-भागे एटीएम के पास पहुंचे. वहां मशीन खुली पड़ी थी और उनका डेबिट कार्ड गायब था. इसके बाद वह आजाद नगर थाना पहुंचे तो वहां यह कहकर शिकायत दर्ज नहीं की गयी कि यह साइबर क्राइम है. बिष्टुपुर साइबर थाना जाइये. जब वह बिष्टुपुर साइबर थाना पहुंचे, तो वहां दारोगा ने कहा कि यह साइबर क्राइम नहीं है और प्राथमिकी आजाद नगर थाना में ही दर्ज होगी. फिर अब्बास अली ने आजाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. अब्बास अली के अनुसार साइबर थाने में कई लोग आये थे, जिनका एटीएम मशीन में कार्ड फंस जाने के बाद रुपया निकाला गया था. उन्होंने बताया कि आजाद नगर में भी एक महिला अंजुम परवीन का कार्ड एटीएम में फंस गया था और उसके खाते से 90 हजार रुपये की निकासी हो गयी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed