जहरीले सांप के काटने से नाबालिक की हालत गंभीर, टीएमएच रेफर

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :  रविवार की देर रात सोते समय जहरीले सांप ने एक नाबालिक को काट लिया.  जिसकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. मामला चाईबासा के गोइलकेरा गोडामंबा गांव का है जहाँ का निवासी अनंत बानड्रा  को सांप ने काट लिया. अनंत को किसी सांप ने डस लिया है इसकी जानकारी उसे सोमवार की सुबह मिली. उसने ये बात अपने परिवार वालों को बताई जिसके बाद परिवार के लोग आनन-फानन उसे इलाज के लिये चाईबासा सदर अस्पताल लेकर गये. लेकिन उसकी हालत ज्यादा नाजुक होने के वजह से उसे  एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम अस्पताल से भी उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है. अनंत कि उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है.
सांप का काटना अपने आप में एक परेशानी का वजह होता है और ऐसे में अगर घर के बच्चे को ऐसा कुछ हो तो जान ही निकलने लगती है. कुछ ऐसा ही हाल अनंत के परिवार का भी है. बच्चे को सांप काटने के बाद परिवार के लोग काफी  परेशान हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें. अनंत का परिवार खेती करके किसी तरह से  चलता है. रुपये का अभाव होने के बावजूद परिजनों ने किसी तरह से उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया है. अस्पताल में उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.

Advertisements
Advertisements
See also  घाटशिला विधानसभा क्षेत्र (45) के 2024 विधानसभा चुनाव परिणाम - 5वें राउंड के आंकड़े

Thanks for your Feedback!

You may have missed