मंत्री का हुआ मालियाबाग में भव्य स्वागत

Advertisements

दावथ / रोहतास  (चारोधाम मिश्रा) :- प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग चौक पर मौर्य शक्ति द्वारा पंचायती राज्य मंत्री सम्राट चौधरी का भव्य स्वागत किया गया। जिसका नेतृत्व मौर्य शक्ति के अध्यक्ष मनीष कुशवाहा ने किया। मंत्री भभुआ में एक कार्यक्रम में जा रहे थे, समर्थकों द्वारा मलियाबग में करीब आधा घंटा तक रोक कर बैंड-बाजा के साथ बुके, फुल माला से भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मौर्य शक्ति संयोजक रवि मौर्य, सोनू बाला, उसरी पैक्स अध्यक्ष ज्योति प्रकाश कुशवाहा, शेरू कुशवाहा, प्रदीप कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, धन्नजय सिंह(मुखिया जी) उमेश कुशवाहा,रवी रंजन कुशवाहा, सुधीर सिंह, अभय कुशवाहा सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed