आग लगने से लाखों की गेंहू फसल जलकर राख

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानपुर पंचायत के उधोपुर गांव स्थित खेत में आग लगने से लाखों की गेंहू फसल जलकर राख हो गई । घटना के संबंध में बताया जाता है कि खेत में लगे गेंहू की तैयार फसल के उपर से बिजली की 33 हजार हाई डिस्टेंसन की तार गुजरी है । जिस तार के उपर किसी पक्षी के बैठने के कारण तार में सॉर्ट सर्किट उपरांत निकली चिंगारी से 21 बीघा के खेत में लगे तैयार गेंहू की फसल में आग लग गई । जिस आग लगने की घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही सैकड़ों की तादात में उमड़ते हुए खेत में लगी आग को पानी से बुझाने के लिए दौड़ पड़े। लेकिन जबतक ग्रामीण खेत तक पहुंचे तबतक सारी फसल जल चुकी थी। हालांकि इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा अग्निशामक को दी गई थी। लेकिन वह भी घटनास्थल पर विलंब पहुंचा । जिस कारण अग्निशामक कर्मियों द्वारा आग बुझाने की एकमात्र औपचारिकता बच गयी थी । वही इस घटना के बाद उधोपुर गांव निवासी किसान रविन्द्र पांडे 8 बीघा, जितेन्द्र पांडे 6 बीघा सहित शिवमुनि पांडे 7 बीघा की मिलाकर सब 21 बीघा की लगभग 10 लाख रुपये की फसल जलने से सभी किसान काफी सदमे में है।

Advertisements
See also  जमशेदपुर में दर्दनाक हादसा: ईद से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, चार मंजिला इमारत से गिरकर मजदूर की मौत...

You may have missed