खरसावां में कार की ठोकर से अधेड़ की मौत, रोड जाम
Advertisements
खरसावां । खरसावां पोस्ट ऑफिस के पा शनिवार की रात घर के पास ही कार की ठोकर प्रशांत मोदक (50) की मौत हो गई थी. घटना के समय लोगों ने प्रशांत को ईलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया था, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया था. इधर आज सुबह लोग काफी रोष में थे. इसके बाद एकजूट होकर सड़क पर बैठ गए हैं. घटना की जानकारी पाकर पुलिस बल बड़ी संख्या में पहुंची हुई है और लोगों को समझाने का भी काम कर रही है. लोग है कि मानने को तैयार ही नहीं है. लोग आरोपी कार और चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर सड़क पर बैठे हुए हैं. घटनास्थल पर लोगों का रोष देखते ही बन रहा है.
Advertisements