सरायकेला में अधेड़ ने किया सुसाइड, सनसनी
सरायकेला। सरायकेला के खरकई नदी की रेलिंग के सहारे एक अधेड़ ने आज सुबह सुसाइड कर लिया. घटना की जानकारी राहगीरों और वाहन चालकों को सबसे पहले मिली थी इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई थी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. हालाकि पुलिस अभी मामले में कुछ भी नहीं बता रही है.
घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि घटना माजनाघाट पुल की है. पुल की रेलिंग से रंजीत कुमार ने रस्सी लगाकर गले में फंदा लगाकर झूल गया है. हालाकि घटना को किसी ने देखा नहीं है. घटना के बाद लोगों की उसपर नजर पड़ी थी. इसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई थी. बताया जा रहा है कि रंजीत शादी-शुदा थे और भरा-पूरा परिवार है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अभी मामले की जांच चल रही है.