Advertisements

सरायकेला-खरसवां:- सरायकेला-खरसवां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के 69 बर्षीय सतुराम महतो को सोमवार की रात करीब 9 बजे पिलीद बीरडीह सङ़क पर तीन हाथीयों ने कुचलकर जान से मार दिया। घटना की खबर मिलते ही ईचागढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे मे लिया ।
वहीं वन विभाग के पदाधिकारी मंगलवार को ईचागढ़ थाना पहुंचे व मृतक के पुत्र पवन कुमार महतो को 50 हजार रूपये नगद मुआवजा का भुगतान किया । मंगलवार को लाश को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया । बताया जा रहा है की सतुराम महतो बगल के गांव रहङाडीह से भोज खाकर घर लौट रहा था, जहां तीन हाथीयों ने घेरकर पटककर मार डाला । हाथीयों ने 24 अगस्त 2021 को जारगोडीह गांव मे रामकृष्ण महतो को भी कुचलकर मार दिया था । इस वर्ष ईचागढ़ थाना क्षेत्र मे एक माह के अंदर दो लोगों की हाथीयों ने जान ले ली। मालुम हो की 2009 को मृतक सतुराम महतो की पत्नी लीलु देवी को भी हाथी ने जान से मार दिया था, वहीं मृतक के छोटा भाई दिवाकर महतो को भी 2015 मे हाथी ने जान से मार दिया था। कुल मिलाकर एक ही परिवार के तीन सदस्यों की आज तक हाथीयों ने जान ली है । वैसे वनक्षेत्र पदाधिकारी शशि प्रकाश रंजन ने बताया की सतुराम महतो को हाथीयों द्वारा मार दिया गया है और आज परिजनों को 50 हजार नगद दिया गया । बाकी कागजी प्रक्रिया के बाद दिया जाएगा ।

Advertisements

You may have missed