MI vs KKR गजब का रिकॉर्ड आईपीएल के इतिहास में चौथी बार ऐसा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:- आईपीएल 2024 का 51वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमों के बीच मुंबई के घर वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की 7वीं जीत हासिल की। वहीं, इस हार के साथ मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के सभी दरवाजे लगभग बंद हो गए हैं। इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना। दोनों टीमों ने मिलकर ऐसा कुछ किया जो इससे पहले आईपीएल में सिर्फ 3 बार ही देखने को मिला था।

Advertisements
Advertisements

MI vs KKR मैच में बना गजब का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया ये मैच गेंदबाजों के नाम रहा। इस सीजन में अभी तक लगभग हर एक मैच हाई स्कोरिंग रहा है, लेकिन इस मैच में बल्लेबाज एक-एक रन के लिए जूझते हुए नजर आए। खास बात ये रही कि दोनों ही टीमें इस मैच में ऑल आउट हुईं। ये आईपीएल के इतिहास का चौथा मैच है जब दोनों टीमों ने अपने सभी विकेट गंवाए। इससे पहले ऐसा सिर्फ 3 बार ही हुआ था। वहीं, साल 2018 के बाद ये पहला मौका था, तब एक ही मैच में दोनों टीमें ऑल आउट हो गईं।

Advertisements

एक आईपीएल मैच में दोनों टीमों के ऑल-आउट

दिल्ली बनाम राजस्थान रॉयल्स, नागपुर, 2010

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम आरसीबी, कोलकाता, 2017

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई, 2018

मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई, 2024

कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 रनों से मारी बाजी 

See also  IPL 2024 में पहली बार उतरे जूनियर तेंदुलकर, मार्कस स्टोइनिस पर हुए गुस्सा; चोटिल होकर गए मैदान से बाहर...

केकेआर की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 169 रन बनाकर सिमट गई थी, जिसमें वेंकटेश अय्यर के बल्ले से 70 जबकि मनीष पांडे के बल्ले से 42 रनों की पारी देखने को मिली थी। वहीं टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 145 के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई। जिसके चलते केकेआर ने इस मैच में 24 रनों से बाजी मारी। केकेआर के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने 4 जबकि आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed