एमजीएम थाना क्षेत्र : सुनीला मुर्मू हत्याकांड में प्रेमी को उम्रकैद

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के मलियंता जंगल में सुनीला मुर्मू की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाए जाने के मामले में उसके प्रेमी दिनेश सोरेन उर्फ कोंदा को एडीजे-1 कुमार दिनेश की अदालत ने सोमवार को सजा के बिंदु पर सुनवायी करते हुये उम्रकैद की सजा सुनायी है. साथ ही उसपर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. मामले में अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार ने बताया की घटना में 12 लोगों की गवाही हुई थी.

Advertisements
Advertisements

30 अक्तूबर 2014 को दर्ज हुआ था मामला

सुनीला के जीजा सिकांतो बास्के के बयान पर एमजीएम थाना में 30 अक्टूबर 2014 को मामला दर्ज कराया गया था। सिकांतो ने पुलिस को बताया- साली सुनीला मुर्मू दो माह पूर्व अपने गांव तिलावनी धालभूमगढ़ से आई थी। 26 अक्टूबर को वह पत्नी एवं मां के साथ मामा के घर पोटका के मोहसानी गए थे। घर पर उनके बड़े भाई बुधराम बास्के, उनकी पत्नी कापरा बास्के और सुनीला थी. भाभी ने 27 अक्टूबर को फोन कर बताया कि 26 की शाम दिनेश सोरेन घर पर आया था और सुनीला को लेकर मेला लेकर गया था। उसके बाद से सुनीला घर नहीं लौटी थी. उसके बाद शव बरामद हुआ था.

See also  आदित्यपुर : आयुष्मान योजना घोटाला मामले में ईडी की टीम राजधानी रांची में दी दबिश, एक दर्जन ठिकाने पर चल रही रेड

You may have missed