बिजली बिल के नाम पर आ रहे हैं मैसेज तो रहे सतर्क नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार।

Advertisements

झारखंड :-  झारखंड के कई बिजली उपभोक्ताओं को इन दिनों अलग-अलग मोबाइल नंबर से बिजली बिल बकाया एवं कनेक्शन काटे जाने संबंधी मैसेज भेजा जा रहा है,मैसेज में बिजली बिल बकाया को लेकर संबंधित बिजली कार्यालय या उनसे संपर्क करने को कहा जा रहा है. ऐसा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है.
जेबीवीएनएल के आइटी सेल के जीएम ने कहा कि उपभोक्ता मैसेज के चक्कर में न पड़ें. वे अपना बिजली बिल संबंधित बिजली कार्यालय के काउंटर, एटीपी मशीन या फिर जेबीवीएनएल की वेबसाइट के जरिये ही जमा करें. जेबीवीएनएल फर्जी नंबर व फेक आइडी को ट्रैक कर रहा है. आनेवाले दिनों में किसी भी उपभोक्ता की शिकायत आती है, तो उन नंबर के विरुद्ध साइबर फ्रॉड का केस दर्ज किया जायेगा.

Advertisements
Advertisements

मैसेज भेजनेवाले ने खुद को बताया चीफ इंजीनियर :
जब इस नंबर पर फोन किया तो फोन उठानेवाले ने खुद को बिजली विभाग का चीफ इंजीनियर बताया. उससे नाम आदि पूछने पर फोन काट दिया.

See also  छह साथियों के एनकाउंटर पर भाकपा का 10 जुलाई को कोल्हान बंद

You may have missed