Advertisements
Advertisements


आदित्यपुर: जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक छात्र छात्राओं द्वारा ले गए मिट्टी को एक-एक कर कलश में डाला गया एवं पांच प्रण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एस एन ठाकुर, प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर कृष्ण प्रसाद यूनिट -1, प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर दुर्गा तमसोय यूनिट –2, डॉक्टर भारती कुमारी ,डॉ प्रभात कुमार, स्वरूप मिश्रा , अक्षय लुगुन ,चंदन कुमार, संजय कुमार आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर दुर्गा तामसोय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना एवं समाज के हर व्यक्ति को देश की माटी के महत्व को बतलाना। डा दुर्गा तामसोय ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए देश सर्वेापरि होना चाहिए। इस कार्यक्रम के माध्यम से सबको शपथ लेना चाहिए कि देश को विश्व के मानचित्र में सबसे आगे स्थापित करने में सबका सहयोग रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में बड़ी लूट: रिटायर्ड टीचर और किरायेदार को बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति ले उड़े बदमाश

Thanks for your Feedback!

You may have missed