मानसिक रूप से बीमार महिला ने खायी कीटनाशक, हालत बिगड़ी

Advertisements


जमशेदपुर : जिले के बोड़ाम दुबराजपुर निवासी टुसूमनी हेंब्रम (36) ने आज दोपहर अचानक से घर में रखे कीटनाशक दवाई खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. कीटनाशक खाने से उसकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी मिली. सूचना मिलते ही परिवार के लोग उसे लेकर पीएचसी में पहुंचे और वहां पर भर्ती कराया. जांच के बाद डॉक्टरों ने कहा कि यहां पर उसका इलाज संभव नहीं है. इसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया.

Advertisements


कारणों का खुलासा नहीं कर रहे परिजन


घटना के कारणों के बारे में परिवार के लोग खुलासा नहीं कर रहे हैं. पति बादल हेंब्रम का कहना है कि पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह घर में बराबर कुछ-न-कुछ हरकतें करके परेशान करती रहती है. इसी तरह से खेत में डालने के लिये कीटनाशक खरीदकर घर में रखा गया था. उसे ही आज खा ली. उसकी हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे हुये हैं.

See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

You may have missed