गोविंद विद्यालय तमोलिया में यंग इंडिया की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
जमशेदपुर:गोविंद विद्यालय तमोलिया के प्रांगण में यंग इंडिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।आज ‘यंग इंडिया संगठन’ की ओर से मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरावस्था में बच्चो में बहुत सारे शारीरिक और मानसिक बदलाव आते है जिसके कारण अगर बच्चो को सही समय पर सही जानकारियाँ, भावनात्मक सहयोग एवं मार्गदर्शन नहीं मिला तो वे तनाव ग्रस्त होकर गलत कदम उठा लेते हैं और कभी कभी तो अपना जीवन भी दाँव पर लगा देते हैं इन्ही सब बातो की बहुत ही रोचकपूर्ण तरीके एवं बारीकी से यंग इंडिया द्वारा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मोक्षिता गौतम ने विद्यार्थियों को जानकारियाँ देते हुए प्रश्न भी पूछे, पूछे गए प्रश्नो के उत्तर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक दिए ।मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर ये सत्र विद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया ।इस अवसर पर विद्यालय के सचिव अभिषेक शर्मा, प्राचार्या सुश्री कृष्णा मोदक , हेड ऑफ़ एच ओ डी नौशाद रज़िया, मंजू कुमारी तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थें ।