चित्रांश परिवार कदमा समिति के सदस्यों ने आदरणीय लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : चित्रांश परिवार कदमा समिति के सदस्यों ने आज कुछ सुख दुःख के पल बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद भवन में निवास करने वाले आदरणीय लोगों के साथ व्यतीत किया तथा अपने विचारों को साझा किया. सभिती के सभी सदस्यों ने उनका आशीर्वाद लिया. और साथ मिल कर दोपहर का भोजन प्रसाद स्वरूप ग्रहण कर सभी का आभार व्यक्त किया.
Advertisements

इस अवसर पर अतुल चन्द्रा, रचना चन्द्रा, अनिल कु श्रीवास्तव, संतोष परासर, शैलेन्द्र कुमार, राकेश कुमार श्रीवास्तव, विनीत सहाय, गौरी लाला, संजीत कु सिन्हा, अल्पना सिन्हा, पृथ्वी राज वर्मा इत्यादि मौजूद रहे.