एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया के द्वारा मेगा हेल्थ कैंप गवाला बस्ती में लगाया गया

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :   टेल्को नीलडीह, गवाला बस्ती मैदान में नि:शुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन एंटी करप्शन एंड क्राइम ब्यूरो ऑफ इंडिया झारखंड, के कोल्हान डायरेक्टर डॉ. रेणु शर्मा की अध्यक्षता में संपन हुई. भारतीय सेवा संघ के आषुतोष मिश्रा और करुणा निधान तिवारी द्वारा की गया. इस स्वास्थ शिविर में 200 रोगियों की जाँच कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया. नेत्र रोगियों में 75 लोगों की जाँच की गई. जिसमें 11 लोगों को नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया जाएगा.

Advertisements
Advertisements

इस स्वास्थ शिविर में चिकित्सीय सेवा देने वाले होम्योपैथी डॉ. रेणु शर्मा, डॉ. सुब्रोतो मुर्खजी, केयर एंड कयोर डायग्नोसिस सेंटर के डॉ. संजय गिरी, डॉ.दीपा पटनायक, डेंटल डॉ.सदाब हसन रिजवी, डिवाइन केयर के डॉ.विकास साहु, डॉ.प्रकाश राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किरण सिंह, टी.बी जाँच के लिए डॉ.गौतम घोष, डॉ. बिनोद चंद्र नायक, ब्लड जाँच में एस. आर. कमलेश एंड टीम और नेत्र विशेषज्ञ में पुर्णिमा नेत्रालय तमोलिया का सहयोग विशेष रहा. शिविर में होम्योपैथी दवा का वितरण राजकुमार शर्मा, अमित शर्मा, सपना शर्मा और नवीन शर्मा का सहयोग रहा.

See also  सिदगोड़ा में बड़ी लूट: रिटायर्ड टीचर और किरायेदार को बंधक बनाकर 10 लाख की संपत्ति ले उड़े बदमाश

You may have missed