प्रखंड कोचस में चुनाव कार्य कराने की तैयारी हेतु सभी कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक

Advertisements

कोचस (रोहतास):- रोहतास जिला अंतर्गत प्रखंड कोचस में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई । बैठक में सभी कोषांग के पदाधिकारियों को अपने अपने कार्य एवं उत्तरदायित्व का निर्वहन करने का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया। निर्देश देने के क्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचस को जिस विद्यालय में चुनाव बुथ बना है वहां वहां चपाकल एवं शौचालय की भौतिक स्थिति की जानकारी अवश्य रूप से होनी चाहिए और व्यवस्था सुदृढ़ होनी चाहिए इसके लिए आवश्यकता के मुताबिक लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को भी सूचना दिया जा सकता है। वही वाहन कोषांग के अधिकृत अधिकारी प्रखंड समन्वयक श्रीकृष्ण सिंह को पंचायत के सभी कर्मियों से वाहन की सूची ससमय प्राप्त कर लेने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी -सह- निर्वाचित पदाधिकारी के निर्देश के तुरंत बाद पंचायत स्तरीय कर्मी ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, विकास मित्र ,किसान सलाहकार एवं न्याय सचिव को अपने अपने पंचायत से वाहन की सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश वाहन कोषांग के अधिकृत अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह द्वारा दिया गया ।

Advertisements

चुनाव कार्य हेतु वाहन का उपयोग करने के लिए उपयुक्त स्थल का चयन उच्च विद्यालय के प्रांगण में लगाया जाएगा। किसी भी वाहन मालिक को वाहन खर्च के लिए परेशान नहीं होना होगा। प्रखंड कार्यालय से बेहतर व्यवस्था बनाई गई है । कोषांग के अधिकृत अधिकारी श्रीकृष्ण सिंह द्वारा प्रखंड कोचस के सभी पंचायत वासियों से अपील किया गया की जिनके पास जो भी वाहन है चुनाव कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय में अपने वाहन से संबंधित अभिलेख जमा कर सकते हैं । वाहन के रूप में पिकअप ,बोलेरो, स्कॉर्पियो, मैजिक , मिनी बस, बड़ा टेंपो का उपयोग किया जाएगा । वाहन खर्च के लिए किसी भी वाहन मालिक को परेशान नहीं होना है। प्रशासन ने ऐसी व्यवस्था कर चुकी है । बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अनुपस्थित पाई गई । जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण का मांग करते हुए जिला पदाधिकारी को सूचना देने का निर्देश दिया ।

सभी कोषांग के अधिकृत कर्मी एवं पदाधिकारी के अंदर उत्साह पाया गया और चुनाव को निष्पक्ष होकर सफलतापूर्वक चुनाव कराने का हौसला पाया गया । आज की बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार एवं प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह के साथ-साथ प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ,प्रखंड श्रम पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, बाल बाल विकास परियोजना के सभी महिला पर्यवेक्षक, ग्रामीण आवास के प्रखंड पर्यवेक्षक विरेंद्र कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा सहित अन्य सभी विभाग के पदाधिकारी गण तथा सभी पंचायत के विकास मित्र, ग्रामीण आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक एवं सभी पंचायत के कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे ।

You may have missed