बिक्रमगंज थाना परिसर में एसडीएम एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

0
Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास) : थाना परिसर में शांति समिति की बैठक एसडीएम एवं एसडीपीओ के नेतृत्व में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता बिक्रमगंज एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल एवं संचालन प्राइवेट स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष मो. अयूब खान ने किया ।बैठक के दौरान एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र ही नहीं पूरे रोहतास जिले में स्थायी रूप से किस तरह से हमारा समाज समरस हो या किस तरह से हम धार्मिक या किसी अन्य जातिगत उन्मादों को दरकिनार करते हुए एक सभ्य समाज, जातिविहीन,धर्मविहीन समाज की संरचना हो । जिससे हम सभी के बीच आपस में भाईचारे के साथ अमन चैन कायम हो । किसी धार्मिक उन्मादों को दरकिनार कर समाज में अमन शांति कायम कर सभ्य समाज की स्थापना करते हुए मिशाल कायम करनी चाहिए । जिसका एक ऐसा सन्देश जाए कि राष्ट्र को गौरव प्राप्त हो । बिहार के प्राचीन संस्कृति व भाईचारे को पुनर्स्थापना करनी हम सभी का दायित्व बनता है । उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा व प्रेम ही मानव की अपार संपति है । इस संपति को आपस में संजोय कर रखने से आगे आने वाली पीढियां भी इसी पथ पर चलने को विवश होती है । इसलिए हम सभी को एक साथ मिलजुल कर रहना ही मानवता की पहचान है ।

Advertisements

भारतवर्ष की यही पहचान पूरी दुनिया को हतप्रभ करती है कि यहां हर वर्ग, जाति ,धर्म के लोग है फिर भी यहां गंगा यमुना तहजीब हमेशा कायम रहता है । राष्ट्र का विकास लगातार जारी है , विश्व में भारतवर्ष की एक अलग पहचान बन चुकी है । इसलिए हम सभी आपस में मिलजुल कर भाईचारे के साथ पर्व मनाए , जिसका संदेश दूर तक जाए और अनुमंडल ही नहीं बल्कि पूरे जिले का नाम रौशन हो । शांति समिति की बैठक में एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल , एसडीपीओ शशि भूषण सिंह , नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता , थानाध्यक्ष मनोज कुमार , मोहम्मद अयूब खान , शिवपुर मुखिया श्वेता सिंह , ग्राम पंचायत मुंजी के पूर्व मुखिया राम सूरत सिंह , जसीम बाबा, मोइनुदीन हुसैन, डॉ श्रीनिवास सिंह, डॉ.अमरेंद्र मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, मदन प्रसाद वैश्य, रामचन्द्र नट,रूबी कुमारी, शशि चौहान,असगर हुसैन,संजय वर्मा, विनय प्रकाश चौधरी, नंदजी यादव सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Thanks for your Feedback!