“प्रांतीय महासचिव महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय”
जमशेदपुर (संवाददाता ):-श्रीमती रानी गुप्ता प्रांतीय महासचिव राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जनकल्याण संगठन के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की ,अध्यक्षता में आज दिनांक 21 जून 2021 को जमशेदपुर के बारीडीह स्थित केटू में एक आवश्यक मासिक बैठक का आयोजन हुआ। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन के क्रियाकलापों में और तेजी लाने एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने के अलावा जन सेवा के क्षेत्र में तेजी लाते हुए वृक्षारोपण, करोना महामारी के रोकथाम एवं बचाव के लिए शहर के वैसे वंचित क्षेत्रों में और देहाती क्षेत्रों में जहां अभी तक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, वहां लोगों के बीच पहुंचकर वैक्सीनेशन हेतु जन जागरूकता के साथ जिला प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित चलंत वैक्सीनेशन टीम की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए वैक्सीनेशन कार्यक्रम में और तेजी लाने के साथ-साथ संगठन के द्वारा वंचित क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाने की बात हुई ।आए दिन ऐसा देखा जा रहा है वर्षा काल में शहर की मुख्य नदी स्वर्णरेखा एवं खड़खाई नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि के कारण नदी के तटीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई रहती है जिसके कारण वहां रहने वाले बेसहारा मजबूर लोगों की तकलीफें बढ़ जाती हैं उन तक राहत सामग्री उपलब्ध कराने के साथ-साथ जिला प्रशासन के बाढ़ से राहत प्रबंधन के तहत सहायता उपलब्ध कराने आदि ज्वलंत मुद्दों पर कार्य को गति प्रदान करने की बातें हुई बैठक के दौरान राज्य स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कई सक्रिय सदस्यों ने वर्चुअल उपस्थिति दर्शाई एवं कई पदाधिकारी एवं सदस्य बैठक में शामिल हुए जिनमें मुख्य रुप से श्रीमती रानी गुप्ता ,श्रीमती ज्योति ,श्रीमती कमलजीत कौर, श्रीमती जसवीर कौर, श्रीमती परमजीत कौर ,श्रीमती सुनीता देवी ,श्री गुरमीत सिंह ,श्री अस्थाना कुमार सिंह, श्री रवि भूषण सिंह एवं श्रीमती सुधा मिश्रा । बैठक का विधिवत संचालन श्रीमती कमलजीत कौर ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन श्री अस्थाना कुमार सिंह ने दिया ।