दीपावली और छठ पूजा को लेकर थाने में की गई बैठक
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– रविवार के दिन परसथुआ थाना परिसर मे दीपावली और छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित ओपी थाना अध्यक्ष विजय कुमार कथराई पंचायत निवर्तमान मुखिया ,सरपंच ,जिला पार्षद खखनू ठाकुर , सहित अन्य सम्मानित ग्रामीण एवं पूजा समिति के अध्यक्ष भी उपस्थित थे। इन अधिकारियों ने सरकार के गाइडलाइंस की जानकारी विस्तार से समिति सदस्यों को दी। और उसका पालन करने का निर्देश भी दिया गया। विसर्जन जुलूस का लाइसेंस पूजा समिति द्वारा लेना अनिवार्य है जिसमें विसर्जन रूट और बनाए गए नियमों का पालन समिति को करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा दीपावली के मौके पर अगर कहीं जुआ खेलने की जानकारी मिली तो इसकी सूचना तुरंत दे। जबरन चंदा वसूली नहीं होनी चाहिए तथा विवादित स्थल पर मूर्तियां नहीं रुकेगी। वही ओपी प्रभारी ने कहा कि गोरिया नदी के पास ही छठ घाट तैयार करने को अनुमति दी गई है। बैठक में उपस्थित पूजा समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रशासन को भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिलाया।