Advertisements

बिक्रमगंज / रोहतास (राजू रंजन दुबे ):-  बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के कुरैशी मोहल्ला से मांस लदे ट्रक को बिक्रमगंज पुलिस ने किया जब्त , संबंधित मामले में मांस तस्कर फरार । इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 कुरैशी मोहल्ला से संबंधित मामले में पुलिस बल के जवानों के द्वारा छापेमारी की गई । छापेमारी के दौरान उक्त चिन्हित स्थलों से पशु मांस लदे ट्रक को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित मामले में मांस तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस बल के जवानों के द्वारा काफी अथक प्रयास किया गया । लेकिन मौका पाकर मांस तस्कर पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त तस्कर के विरुद्ध स्थानीय पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द ही मांस तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । स्थानीय पुलिस गिरफ्तारी के लिए अपने मुहिम में जुटी हुई है ।

Advertisements

You may have missed