Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : प्रथम अनलॉक के बाद से जीवन फिर से रफ्तार पकड़ रही है. इसी क्रम में इन दिनों शहर और कोल्हान के आसपास के ग्रामीण इलाके में फिल्म और टीवी सीरियल से जुड़ी शूटिंग की गतिविधियों ने जोर पकड़ा है. राष्ट्रीय चैनल एंड टीवी चैनल के नवीनतम कार्यक्रम मौका ए वारदात की शूटिंग चल रही है जिसमें मुंबई के जाने-माने चेहरों के साथ साथ स्थानीय कलाकार सुशांत कुमार, खुर्शीद आलम, कन्हैयालाल, नेहा तमांग, मनमोहन शेट्टी, विवेक, संजोय दत्ता, अकेला, राकेश पांडे, सीता सिंह, युगांत पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं रवि राज महतो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस धारावाहिक ने प्रथम शेड्यूल में सच्ची घटनाओं पर आधारित पहले तीन एपिसोड की शूटिंग प्रथम शेड्यूल में पूरी कर ली गई है.स्वच्छ वातावरण, मनमोहक दृश्य एवं लोगों का मैत्रीपूर्ण स्वभाव को देखते हुए अगले 2 एपिसोड की भी शूटिंग यही करना तय किया गया है  9 मार्च से प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम के होस्ट अभिनेता रवि किशन, मनोज तिवारी एवं गायिका सपना चौधरी होंगी

Advertisements

https://www.youtube.com/watch?v=-U03u5R-TKc

See also  महिलाओं के सम्मान में ऐतिहासिक पहल, श्री राम जानकी हनुमान महिला अखाड़ा की बैठक संपन्न...

You may have missed