माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा बढ़ती ठण्ड को देखते हुए जरुरतमन्द ग्रामीणो के बिच कम्बल किया गया वितरण

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-बेल्डीह नागा मंदिर के माँ वैष्णो देवी ट्रस्ट द्वारा बढ़ती ठण्ड को देखते हुए आज सोमवार दिनांक 16 जनवरी 2023, कृष्ण पक्ष, माघ नवमी को पटमदा स्तिथ पोखलाबेरा गांव में जरुरतमन्द ग्रामीणो के बिच कम्बल वितरण किया गया । इस नेक कार्य में ट्रस्टी शशि तिवारी एवं ट्रस्ट के सदस्य निशिकाँत सिंह (चिंटू सिंह)मंटू , सतेंद्र तिवारी, भूपेश ,राज कुमार (राजू) के अलावा गांबके मुखिया एवम काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।मुख्य सदस्य चिंटू सिंह द्वारा सारा कार्यक्रम अनुशासित रूप से आयोजित किया गया जो सराहनीय है और वो धन्यवाद के पात्र है।
ट्रस्ट की ओर से सभी सदस्यों को सहृदय धन्यवाद दिया गया। आज के इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय श्रद्धालुओ को दिया गया।विशेष योगदान हेतु मैं जयशंकर दासजी,जितेंद्र पाठकजी,मुकेश शर्माजी,प्रदीप अग्रवाल,अनिल कुमार सिंह , गीता देवी ,भूपेशजी,मंटू  कुमार  और चिंटू को पुनः धन्यावाद दिया गया ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

Thanks for your Feedback!

You may have missed