ब्रह्मर्षि विकास मंच का सामूहिक उपनयन संस्कार गुरुवार से शुरू

0
Advertisements

जमशेदपुर। ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर का दो दिवसीय सामूहिक उपनयन संस्कार आज से सिदगोड़ा के अमल संघ मैदान में शुरू हो गया है। इस बार मंच कुल 21 बटुकों का उपनयन मंच करा रहा है। मंच के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार अपराह्न 12 बजे से मंडपाच्छादन, 2 बजे से सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं कलश स्थापना, 3 बजे मटकोर, 4 बजे हल्दी, संध्या 6 बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं रात्रि 8 बजे से भतखई होगी। 26 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से मुंडन एवं उपनयन, संध्या 5 बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं 7 बजे से सम्मान समारोह के बाद रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा।  मंच के द्वारा लगातार छठी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। सामूहिक उपनयन हुलासगंज, बिहार के सुप्रसिद्ध आचार्य डॉ रंगेश शर्मा एवं उनकी टीम के पांच विद्वान आचार्यों के द्वारा संपन्न कराया जाएगा। इस बार कमेटी ही उठा रही पूरा खर्च इस बार उपनयन का सारा खर्च ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर की कमेटी वहन कर रही है। बरुआ के परिवार को किसी भी प्रकार का कोई खर्च नहीं करना पड़ेगा। बरुआ के वस्त्र से लेकर सभी सामग्री, बरुआ के परिवार के सभी सदस्यों का ठहरने, नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था भी कमेटी के द्वारा की जा रही है। मंच के अध्यक्ष राम प्रकाश पांडेय ने बताया कि सामूहिक उपनयन का मूल उद्देश्य समाज को धर्म एवं संस्कार से जोड़ना, फिजूलखर्ची एवं दिखावेपन को समाप्त करना एवं उस पैसे को शिक्षा एवं जरूरत के खर्च करने के लिए प्रेरित करना है।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed