गायत्री परिवार का सामूहिक जलाभिषेक सह पौधा रोपण महायज्ञ संपन्न

Advertisements

जमशेदपुर :- गायत्री परिवार टाटानगर का नवयुगदल (युवाप्रकोष्ठ) तथा महिला मंडल द्वारा घाटशिला के दत्ता गेष्ट हाउस प्रांगण में 275 पेड़ लगाया गया।आज प्रातः 7.00 बजे टाटानगर से युवा कार्यकर्ता भाई बहन जमशेदपुर से घाटशिला के लिए प्रस्थान किये। गालूडीह रांकिणी मंदिर में बाबा भोले नाथ पर सामूहिक जलाभिषेक कर बाबा से सबके लिए सद्बुद्धि -सबका उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना के साथ कोरोना रूपी महामारी दुनिया से पूर्ण रूप से समाप्त हो के लिए प्रार्थना किया गया । दत्ता गेष्ट हाउस में एक कुंडीय पर्यावरण संगरक्षण हेतू गायत्री यज्ञ सम्पन्न करते हुए पौधा रोपण के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

Advertisements

यज्ञ में मुख्य यजमान के रूप में स्वयं दत्ता गेस्ट हाउस के संचालक श्री तुषार दत्ता जी उपस्थित रहे। उन्होंने गायत्री परिवार के इस पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना किये।उन्होंने बताया कि गायत्री परिवार जिस भावना के साथ तरूपुत्र -तरुमित्र के रूप में पौधा का रोपण कर रहे हैं वह काफी महत्वपूर्ण है।आप सबके साथ जुड़ कर मैं गौरान्वित अनुभव कर रहा हूं । तत्पश्चात कार्यकर्ता भाई बहनों ने निर्धारित स्थान पर उत्साह पूर्वक पेड़ लगाए। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन होने के साथ नवयुगदल टाटानगर के श्री संतोष कुमार राय द्वारा श्री तुषार दत्ता जी को मंत्र पट्टा , युग ऋषिं डायरी तथा टेबुल कलेंडर भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ गायत्री परिवार झारखंड के आव्हान पर पूरे प्रान्त में सघन पौधा रोपन अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान को सफल बनाने में भगेरिया फोंडेशन चक्रधरपुर के श्री प्रमोद जी के तरफ से सारे पौधे उपलब्ध कराए गए थे । इसके अलावा नवयुग दल के श्री संजीव सिन्हा, आर पी शर्मा, संभु नाथ दुबे,श्याम शर्मा,राजेन्द्र नेवार, निर्मल कुमार,श्रीमती सरोज देवी,गीता देवी ,गिरिजा देवी,रंजीता राय, रूबी शर्मा, निवेदिता,दिब्या,शकुंतला शाल, प्रतिमा शर्मा,शंकर यादव, कुंवर प्रसाद मालाकार,प्रशांत कालिंदी,संतोष कालिंदी,संतोष गुप्ता,बसुदेवपाल,प्रियंका गुप्ता के साथ साथ काफी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया ।

You may have missed