मारवाड़ी युवा मंच ने लक्ष्मीनगर में लगाया अमृत धारा…

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: टेल्को के लक्ष्मीनगर के वरिष्ठ नागरिक भवन में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तरफ से मनीफीट कृष्ण कुमार अग्रवाल की ओर से अमृत धारा लगाया गया. भवन के महामंत्री रमानु शर्मा ने बताया की यह प्रयोगशाला है. वरिष्ठों की बड़े और बूढ़े-बुजुर्गों की सभी अपनी-अपनी सेवा यहां देते हैं. भवन में 2 बजे से 5 बजे तक ओम शांति की यहां कथा होती है. 5 बजे से भवन में सत्संग होता है. सत्संग में आज की प्रस्तुति में क्या करना चाहिए वह बताया जाता है. मौके पर भवन महामंत्री रमानु शर्मा, शिवजी पांडे, महेश प्रसाद, ज्योतिषी मंडल, हीरा सिंह, अब्बास झा, बलजीत सिंह, चंद मौलाईश्वर सिंह मौजूद थे.
Advertisements

