जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को शहीद दिवस मनाया गया

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):-बरसोल अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में रविवार को शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।साथ ही 2 मिनट का मौन रखकर नशामुक्त समाज की शपथ भी ली। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सिंह ने बताया 30 जनवरी के दिन को एक बहुत ही दुखद दिन के रूप में याद किया जाता है दरअसल 30 जनवरी 1948 को ही महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी यही वजह है कि देश में 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि को ‘शहीद दिवस’ के रूप में याद किया जाता है।मौके पर आर रस्तगी, बिपिन सिंह,मुकेश कुमार,एम बी शरीफउद्दीन,आलोक कुमार,ए के पांडे, ए के यादव,यु के अचार्ज,यु पी अचार्ज,आर के सिंह, जोती मिश्रा, पिज्मा सिंह, कृष्णा विश्वास,एक्स खालको,मालती लकड़ा,प्रिया दार्शनि,बीयूटी सैकिया,बरणाली दास, शिल्पा कुमारी,अपर्णा हजारिका,रेशमी कुमारी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने फ्रेशर्स ब्लेसिंग्स डे 2024 का किया आयोजन

You may have missed