झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा मार्शल आर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप आयोजित
जमशेदपुर:- कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट कॉलोनी,बारीडीह में आज से शुरुआत हुई झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा आयोजित मार्शल आर्ट्स समर ट्रेनिंग कैंप की। इस कैंप का उद्घाटन सुबह 7:00 बजे किया गया। आज से एक हफ्ते ( 7 जून से 13 जून) तक बारीडीह में समर कैंप कराया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कैंप का उद्घाटन काफी अच्छा रहा। झारखंड मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच मास्टर सुनील कुमार प्रसाद, महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास तथा उनकी पूरी टीम ने अपने अतिथियों आकांक्षा कुमारी (मैनेजर एच आर एम टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन), ममता गोराई (कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट इंचार्ज) श्रवण कुमार (कल्याणी वेलफेयर ट्रस्ट अकाउंटेंट) मिस्टर अमरजीत सिंह राजा (यूथ एक्स प्रेसिडेंट बीजेपी जमशेदपुर)का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें अपनी जेएमटीसी के पहचान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन सभी के द्वारा गुबारा उड़ाकर इस कैंप का उद्घाटन किया गया। बच्चों ने पहले दिन कुछ खास तरह के एक्सरसाइज, वार्मअप और पंचेज किये। काफी बच्चों ने इस समर कैंप में रुचि दिखाई है और इस कैंप में उत्सुकता के साथ में भाग लिया है।