हिंदू धर्म में ब्याही बेटी को नहीं लगता है सूतक, गीता कोड़ा पर बयानबाजी करनेवाले कांग्रेसी भी राहुल गांधी की तरह नकली हिंदू : रंजन

0
Advertisements

आदित्यपुर:- कस्बे के निवर्तमान डिप्टी मेयर अमित सिंह के होली मिलन समारोह में शामिल प. सिंहभूम की सांसद सह भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा पर कांग्रेसियों द्वारा किए गए निजी टिप्पणी पर रविवार को वार्ड संख्या 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह ने हताशा करार दिया हैं। रंजन सिंह ने कहा की बयानवीर कांग्रेसी अपने नेता राहुल गांधी की तरह नकली हिंदू है, अगर उन्हें हिंदू धर्म के बारे में थोड़ा भी ज्ञान होता तो एक आदिवासी महिला के खिलाफ इस तरह की बयानबाजी नहीं करते। उन्होंने कहा की हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार बेटी शादी के बाद अपने ससुराल के गोत्र की हो जाती है। मायके में किसी के निधन पर बेटी पर सूतक नहीं लगता है। माननीय सांसद अपनी मां घर से तीन दिन बाद वापस क्षेत्र लौटी है, क्योंकि उन्हें जनता का फिक्र है और गीता कोड़ा मोदी जी के हाथो को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को त्याग भाजपा में आई है, इसको लेकर कांग्रेसी बौखला गए है और एक आदिवासी महिला सांसद पर अम्यादित टिप्पणी कर रहे है। उन्होंने कहा की पूरे देश में सफाया होने के बाद भी इन कांग्रेसियों को होश नहीं आया है। इसलिए कुछ सोशल मीडिया पर उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है। कहा की इन कांग्रेसियों का हाल भी इनके मुखिया राहुल गांधी की तरह है जो हिंदू धर्म पर कुठाराघात करते है और नकली हिंदू बनकर वोट के लिए मंदिर मंदिर भ्रमण करते है। लेकिन जनता इन्हे अच्छी तरह से पहचान गई है, गीता कोड़ा आगामी लोकसभा चुनाव में रिकार्ड मत से जीतेगी और चार सौ प्लस नारा के साथ केंद्र में मजबूत सरकार बनेगी।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed