राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर किया गया मार्च पास्ट…
Advertisements
सरायकेला:- भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. विमल कुमार के नेतृत्व में सरायकेला थाना से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए मार्च पास्ट निकाला गया। यह मार्च पास्ट सरायकेला थाना से होते हुए गैरेज चौक से गुजरकर बिरसा चौक तक पहुंची।
Advertisements
इस दौरान आम जनों से राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति समर्पित होने और इसे अच्छुण बनाए रखने की अपील की गई। मार्च पास्ट के दौरान सरायकेला अनुमंडल पदाधिकारी पारुल सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी पूजा कुमारी , सरायकेला थाना प्रभारी अर्जुन उरांव, सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व सरायकेला थाना परिसर में सामूहिक राष्ट्रीय एकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया।