नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जमशेदपुर की मैराथन बैठक

0
Advertisements

जमशेदपुर:नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जमशेदपुर की 54वीं मैराथन बैठक सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला के व्याख्यान-कक्ष में सम्पन्न हुई। इसमें नगर भर के सरकारी कार्यालयों के 65 आला अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में जमशेदपुर, चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावां जिले में स्थित भारत सरकार के सभी केन्द्रीय कार्यालयों, सार्वजनिक उपक्रमों, स्वायतशासी निकायों एवं सभी बैंकों के शीर्ष अधिकारियों ने राजभाषा हिन्दी के प्रभावी कार्यान्वयन के लिये एक साथ बैठकर विचार मंथन किया।उक्त बैठक में मंचासीन अधिकारियों में सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर के निदेशक सह अध्यक्ष, डॉ. संदीप घोष चौधुरी, कार्यालय प्रधान आयकर आयुक्त के प्रधान आयकर आयुक्त श्री शिशिर धमीजा, राजभाषा विभाग, जी.एस.टी. एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के संयुक्त आयुक्त श्री अभिनव कुमार, भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक श्री एस.के. वर्मा, भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री शशि भूषण कुमार, यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जादूगोड़ा के निदेशक (तकनीकी), राजेश कुमार, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, जमशेदपुर के निदेशक प्रो. (डॉ.) गौतम सूत्रधार, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, जमशेदपुर के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक मनीष कुमार झा, बैंक ऑफ बड़ौदा, क्षेत्रीय कार्यालय, जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रबन्धक मनीष प्रकाश सिन्हा, 37वीं झारखंड बटालियन एन.सी.सी., जमशेदपुर के कमानाधिकारी ले. कर्नल गौरव कुमार मिश्रा, सीआरपीएफ़ के डिप्टी कमांडेंट विक्की कुमार पाण्डेय, 106 बटालियन, आर.ए.एफ. जमशेदपुर के उप कमांडेंट प्रकाश चन्द्र बादल, भारत संचार निगम लिमिटेड, जमशेदपुर के उप महाप्रबन्धक आर. के. सिंह एवं नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य-सचिव डॉ. पुरुषोत्तम कुमार उपस्थित थे।विचार-मंथन बैठक में सभी कार्यालय प्रमुखों ने अपने-अपने कार्यालय में राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये किये जाने वाले कार्यों का विस्तृत लेखा-जोखा पेश किया।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed