बिजली केबल के काम के दौरान लापरवाही बरतने से कई लीटर पानी हुआ बर्बाद ,भाजपा नेता रविशंकर तिवारी ने मध्यस्थता कर मामले को किया शांत , मुआवजा भी दिलाया…

Advertisements


जमशेदपुर:- जमशेदपुर के जुगसलाई में लापरवाही से काम करने के वजह से कई लीटर पानी बर्बाद हो गया। बता दें कि आर पी पटेल स्कूल के पीछे दुबे मोह्हलला के पास बिजली के केबल का काम चल रहा था काम के दौरान लापरवाही बरतने से आर पी पटेल स्थित पानी टंकी का मेन लाईन का पाईप फट गया जिससे पानी का फोर्स इतना तेज था की उस एरिया के निवासी श्रवण कुमार के घर में अचानक पानी जाने लगा। और लोगो मे बहसबाजी शुरू हो गई। मामले में विवाद बढ़ता देख भाजपा नेता रविशंकर तिवारी, प्रवीण प्रसाद,सुधाकर दुबे,डब्लू तिवारी आदी लोगो ने मिलकर बीच बचाव किया तथा इसकी सूचना जुगसलाई के थाना प्रभारी तरुण कुमार,विधुत बिभाग के SDO मुर्तजा जी को दी साथ ही कार्य कर रहे ठीकेंदार को जुगसलाई थाने मे बुलाकर पीङीत परिवार को भाजपा नेता ने मुवावजा की राशि 25 हजार दिलवाया। जिसके बाद पुनः काम चालू किया गया।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गाजे बाजे व रथ के साथ निकलेगी बाबा संत गाडगे की शोभा यात्रा, विधायक व पूर्व मंत्री होंगे शामिल

You may have missed