जुगसलाई फायरिंग में फरार मनीष सिंह ने जुगसलाई थाने में किया आत्मसमपर्ण



जमशेदपुर । शहर के जुगसलाई में कांग्रेस पार्टी के नेता अभिजीत सिंह पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी मनीष सिंह ने थाने में सरेंडर कर दिया है. मनीष पर इसके अलावा भी शहर के कई थानों में अलग-अलग मामले दर्ज हैं. सरेंडर किए जाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मनीष सिंह की बात करें तो वह हत्या और रंगदारी मामले का भी आरोपी रह चुका है. जुगसलाई पुलिस उसे गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पा रही थी. अंततः दबिश के कारण मनीष ने खुद ही सरेंडर कर दिया है.

थाने में सरेंडर करने के बाद कानूनी प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद जुगसलाई पुलिस की ओर से उसे जेल भेज दिया गया है. इसके बाद पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी देने की भी तैयारी कर रही है. पुलिस मामले में अन्य कईं बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
